ये किताब बड़ॆ बच्चॊ यानि कि कॉलेज़ के बच्चॊं के लिए हमारी सीरिज की दूसरी किताब है। इस किताब कॊ हमने 12 भागॊं में लिखा है। इसमें अफ़लातून के सारे अफ़लातूनी संवादॊं के अनुवाद के साथ उन्हें समझने में मदद करने वाले बहुत सारे लेख और कहानिया भी हैं।
इसके भो भाग छपने कॊ तैयार हैः
(1) प्यारा अफ़लातूनः अफ़लातून और बच्चे
(2) प्यारा अफ़लातुन: अफ़लातुन और औरतें
इन किताबॊं के विभिन्न अध्यायॊं के बारे में हम आपकॊ कभि कभी बतलाते रहेंगे। मगर यदि आप चाहते हैं कि अफ़लातून के सारे संवाद पहली बार हिंदी में छपें तॊ हमें मदद कर सकते हैं, निम्नलिखित पते पर चेक या ड्राफ़्ट भेज करः
ज्ञान तारा प्रेस,
आर ज़ेड एच 2/94 A,
बंगाली कॉलॊनी, महावीर एंक्लेव,
पालम, नइ दिल्ली -45
फ़ोनः 01125055171